अल्मोड़ा : जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, औषधि वितरण कक्ष, जन औषधि केंद्र के स्टॉक रजिस्टर एवं दवाओं की उपलब्धता की जांच की।
दोपहर 12 बजे तक 550 से अधिक ओपीडी पंजीकरण पाए गए, जिससे अस्पताल में रोगियों की भारी भीड़ दर्ज की गई।जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स -रे तथा पैथोलॉजी लैब की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, शौचालयों की व्यवस्था एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।जन औषधि केंद्र के लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के दृष्टिगत, अग्रिम आदेशों तक केंद्र का संचालन सीएमएस की निगरानी में किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता की अद्यतन सूची तत्काल प्रस्तुत करने, स्टॉक रजिस्टर के नियमित निरीक्षण और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपचार के लिए आए रोगियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। उन्होंने पीएमएस एचसी गड़कोटी को निर्देशित किया कि अस्पताल की सभी सेवाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप, सुचारु और पारदर्शी रूप से संचालित हों, ताकि आमजन को समयबद्ध एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा
