अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 20 फरवरी मंगलवार को विकासभवन सभागार में उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विभागों के पदाभिहित और अपीलीय अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे आयोग से आए उप रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रार ने आयोग के कार्य, शक्तियां व दायित्वों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में अधिकारियों को आवेदनों के निस्तारण, समयावधि एवं निस्तारण के तरीकों आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न अधिकारियों द्वारा आवेदनों के निस्तारण में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी फीडबैक दिया गया, जिसका समाधान कार्यशाला में आयोग से आए मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गाय। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए कि सेवा का अधिकार आयोग जनहित में चलाई जा रही सेवाओं के प्रति गंभीर है,
इसलिए समयानुसार ही नागरिकों को सेवाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उनके संबंधित विभाग में जनपद स्तर पर प्राप्त आवेदनों एवं उनके निस्तारण की मासिक रिपोर्ट भी नियमित रूप से प्रेषित की जाए। जनपद अल्मोड़ा में 53 विभागों की 1038 सेवाएं अभिहित हैं जो सेवा के अधिकार के तहत आती हैं। कार्यशाला में आयोग के उप रजिस्ट्रार एसएसएस पांगती, कैलाश चंद्र पंत, सहायक रजिस्ट्रार एसएम कंडवाल एवं जसपाल लाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।