अल्मोड़ा नगर में स्थित नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगामी 13 व 14 मई को आवासीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय ट्रायल होंगे। जिला क्रीडा अधिकारी महेशी आर्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की खेल निदेशालय देहरादून की ओर से फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, वॉलीबाल, क्रिकेट में आवासीय खेल छात्रावास स्वीकृत किए गए हैं। इन आवासीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 13 व 14 मई को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। बताया कि बालक या बालिका की एक जुलाई 2025 को 16 वर्ष से कम होनी चाहिए।
