हल्द्वानी। जनपद स्तरीय संस्कृत स्पर्धा का आयोजन इस वर्ष 21 एवं 22 नवम्बर को गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कमलवागांजा (नैनीताल) में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 21 नवम्बर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत और विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा यशोदा प्रसाद सिमल्टी तथा प्रो. मूलचंद शुक्ला शामिल होंगे। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के निदेशक सी. बी. नैनवाल द्वारा किया जाएगा।द्वितीय दिवस 22 नवम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री विवेक राय तथा विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद राम जायसवाल उपस्थित रहेंगे।संस्कृत स्पर्धा में प्रतिभागी विद्यार्थी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्गों में छह विधाओं—संस्कृत नाटक, समूह नृत्य, समूह गान, संस्कृत वाद-विवाद, आशुभाषण एवं श्लोक उच्चारण—में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।जनपद संयोजक डॉ. हेम चन्द्र जोशी तथा सह संयोजक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि, प्रेम और व्यवहारिक प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
