अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 22 जून शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जनपद प्रभारी सचिव ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य की पूर्ति तय समय पर करने और योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में प्रभारी सचिव ने कहा कि अधिकारी योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति के अतिरिक्त विशेष उपलब्धियों पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के लिए नवाचार व तकनीकी पर अधिकारियों को फोकस करना होगा। निर्देश दिए कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचे। उन्होंने अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन के माध्यम से लोगों की आर्थिकी बढ़ाने, मंडुआ उत्पादन बढ़ाने आदि के निर्देश भी दिए। बैठक में डीएम विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, डीडीओ एसके पंत समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।