अल्मोड़ा जिला अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया है। बता दे कि आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल में अब तक छह हजार से ज़्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है। योजना के तहत अस्पताल को चार करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। अस्पताल को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप-3 सूची में शामिल किया गया। अस्पताल को यह सम्मान मिलने से यहां तैनात बेनिफिसियरी फैसिलिटेशन एजेंसी और आयुष्मान कर्मियों के साथ पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने जिला अस्पताल को यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई।