अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के सफल संपादनार्थ हेतु जनपद स्तर पर न्यू कलेक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में की गयी है। जो 24×7 कार्य करेगा। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (त्रि0पं0नि0) रामजी शरण शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 में किसी भी प्रकार की जानकारी, सुझाव एवं शिकायत के लिए दूरभाष न0 05962-263022 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
