स्प्रिगडले स्कूल की छात्रा दिशा धुन ने अंदर 15 राज्य स्तरीय बैडमिंटन मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता रुद्रप्रयाग में आयोजित की गई जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों खिलाडियों ने बढ़ चढ़ प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा जिले की रहने वाली स्प्रिगडले स्कूल की छात्रा दिशा धुन ने इस प्रतियोगिता मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल की उपलब्धि प्राप्त की। यह उपलब्धि प्राप्त कर दिशा ने न केवल अपना नाम बल्कि अपने स्कूल और जिले का नाम पुरे प्रदेशभर मे रोशन कर दिया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल दिशा को और उसकी मेहनत को सारा साथी उसकी लग्न प्रशंसा और कड़ी मेहनत की दात दी। साथ ही उन्होंने और बच्चों से भी ऐसे ही मेहनत करने की अपील करी।
