अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 23 जनवरी मंगलवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में परीक्षा पर चर्चा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केवि अल्मोड़ा, रानीखेत, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत समेत सीबीएसई और राज्य सरकार से संबद्ध 100 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस और आदित्य एल वन में से किसी एक विषय पर छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाई। इसमें केवि अल्मोड़ा की माक्शी पांडे ने पहला, होली एंजिल पब्लिक स्कूल के युवराज ने दूसरा और राइंका स्यालीधार की सुहानी सलाल नेतीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि केवि की ही वैष्णवी रस्तोगी ने चौथा और बीरशीबा स्कूल की भूमिका कांडपाल ने पांचवा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में चयनित सर्वोच्च पांच प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या मीना राणा ने पीएम मोदी की लिखी एग्जाम वॉरियर की पुस्तकें व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र मोर्य, अराधना राठौर और निशांत थापा रहे।