अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम की ऑनलाइन पूजा के नाम पर लाखों की ठगी कराने का एक बड़ा मामला कुछ दिनों पूर्व सामने आया था। ऐप के माध्यम से जागेश्वर धाम की ऑनलाइन पूजा कराकर ऐप संचालक लोगों से पूजा शुल्क वसूल रहे थे। जिसको लेकर मंदिर समिति ने मामले की शिकायत एसएसपी देवेंद्र पींचा से की थी। एसएसपी ने मामले को गंभीर बताते हुए साइबर सेल को जांच की निर्देश दिए थे। साथ ही ऐप को बंद करने को कहा था। इसकी जानकारी ऐप संचालकों को लग गई। इसके बाद ऐप संचालक जागेश्वर धाम पहुंचे और मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट से मुलाकात की। ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि वह देश के कई मंदिरों से एमओयू करके ऑनलाइन पूजा अर्चना करा रहे हैं। उनका दावा है कि तीन और ऐप हैं, जो जागेश्वर के नाम पर ऑनलाइन पूजा-पाठ का काम कर रहे हैं। ऐप संचालक अब पुलिस प्रशासन के सामने अपने पक्ष रखेंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।