अल्मोड़ा जिले में दिनांक 16 अप्रैल मंगलवार की शाम पुलिस लाइन मैदान में डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत पहुंचे। डीआईजी के अल्मोड़ा आगमन पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपादन के लिए डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने सुरक्षा जवानों की ब्रीफिंग की। जवानों की ब्रीफिंग करते हुए उन्होंने जवानों को पूरा निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने कहां-
हम सबका कर्तव्य है कि लोकसभा चुनाव बिना किसी भय और पक्षपात के संपन्न हों। इसके लिए जिसे भी, जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका निष्ठा से निर्वहन करें।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा-
लोगों को सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है। चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी या शराब पीने व पिलाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। हर जवान की जिम्मेदारी है कि चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचे।