अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से अगले तीन महीने तक ऑपरेशन बंद रहने वाले है। अब गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के लिए बेस अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ेगी। जिला अस्पताल में ऑपरेशन न होने से गर्भवती महिलाओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मरीजों का समय के साथ साथ पैसा दोनों खर्च होगा। हालांकि, साधारण प्रसव अब भी अस्पताल में किए जा रहे हैं।