नाइजीरिया के लागोस में आयोजित लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन क्लासिक 2025 में अल्मोड़ा के युवा खिलाड़ी ध्रुव रावत ने शानदार प्रदर्शन कर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। ध्रुव ने मिश्रित युगल में रजत पदक और पुरुष युगल में कांस्य पदक हासिल किया।
मिश्रित युगल वर्ग-
ध्रुव रावत और मनीषा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में यूएई के देव अय्यपन और नूरानी रातु की जोड़ी को 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया के बीमों प्रस्तियो और अर्ल्या नबीला की जोड़ी से 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी और वे रजत पदक पर सिमट गए।
पुरुष युगल वर्ग-
पुरुष युगल में ध्रुव और सूरज गौला की जोड़ी सेमीफाइनल तक पहुंची। लेकिन कड़े मुकाबले में वे यूएई के पीएस रविकृष्णा और सोमी रोमधनी से 17-21, 19-21 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
ध्रुव की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, जिला बैडमिंटन संघ चेयरमैन राम अवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।
