अल्मोड़ा: आज दि.27-06-2013 को जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति के सदस्यों ने गाँधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया।
निम्न सदस्यों ने किया प्रतिभाग
प्रकाश चन्द्र जोशी अध्यक्ष न०पा०प० अल्मोड़ा, हेम चन्द्र जोशी,0महेश चन्द्र आर्या, हेम चन्द्र तिवारी, ललित मोहन पन्त, चन्द्रमणी भट्ट ,एम०सी० काण्डपाल,पीएस सत्याल 9) प्रतेश पाण्डे, लक्ष्मण ऐठानी,आनंदी वर्मा उ०प०पा