अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है और जनता से किए गए वादों को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौखुटिया में जनमांग पर बाल रोग विशेषज्ञ व महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के तहत चयनित सात विशेषज्ञ चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, डीडीहाट, बीरोंखाल तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में तैनात किया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।कर्नाटक ने कहा कि सरकार आधुनिक उपकरणों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल व सपोर्टिंग स्टाफ की तैनाती लगातार कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए एनएचएम के तहत एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन और ऑब्स्टेट्रिक्स-गायनी विशेषज्ञों का चयन कर तैनाती दी गई है।उन्होंने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे सीमांत और दूरदराज क्षेत्रों तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार, कृषि, सिंचाई, छात्रवृत्ति, सड़क, बिजली और पेयजल जैसे क्षेत्रों में तेजी से कार्य हो रहा है।कर्नाटक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के चहुंमुखी विकास से कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है और आंदोलन के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जिसे जनता समझ चुकी है।
