अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान में पर्यटकों को देर शाम तक कराई जा रही जंगल सफारी डीएफओ ने जांच बैठा दी है। दरअसल सोशल मिडिया पर वायरल हुए वीडियो की वजह से जांच बैठा दी गयी है। वायरल वीडियो में कोसी नदी किनारे तेंदुआ शिकार की ताक में बैठा है। उससे कुछ ही दूरी पर जिप्सियों की लाइन लगी है और उनमें सवार पर्यटक तेंदुए को देख रहे हैं। वीडियो में यह दृश्य देर शाम का है और अंधेरा गहरा रहा है। इधर, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पीसीसीएफ (हॉफ) समीर सिन्हा, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रंजन मिश्रा से शिकायत की है। मोहान पर्यटन गेट अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से खोला गया है। इसमें सुबह छह से दस बजे तक और शाम को तीन से सात बजे तक जंगल सफारी का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर शाम तक जंगल सफारी कराई जा रही है।
