सेला में देवी भागवत महापुराण का आयोजन आज से प्रारंभ हो चुका है। यह अयोजन आज से 10 अप्रैल तक रहेगा। जिसमें पूजा, कथा, महाआरती के साथ प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रात्रि में 8 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या का होगा आयोजन
कथा संयोजक पंडित दया कृष्ण ने बताया कि सुबह पंचांग कर्म, गणेश पूजा, कलश स्थापना, पुण्यावाचन, देवी पूजन और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक देवी की कथा बखा़न कथा वाचक पंडित नंदा बल्लभ पंत जी के मुखारविंद से होगा। शाम 5 बजे महाआरती के साथ ही प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा जिसके उपरांत रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित भक्तगण कथा रस का श्रवण करने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित हैं |