अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक एवं बारा मंडल अल्मोड़ा के मनोज तिवारी ने मंगलवार को कोसी बैराज स्थल पहुंचकर चल रहे डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉपर डैम बनाकर, भले ही आंशिक मात्रा में हो, लेकिन पेयजल आपूर्ति लगातार बनाए रखी जाए, ताकि नगर और आसपास के गांवों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े।विधायक तिवारी ने बताया कि बैराज की सफाई को लेकर वह पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं।
पिछले वर्ष बैराज स्थल पर धरना दिया गया था, तब अधिकारियों ने नदी में जलस्तर कम होने और बजट की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए सफाई करने में असमर्थता जताई थी। इस गंभीर विषय को विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा था।डिसिल्टिंग कार्य शुरू होते ही विधायक मौके पर पहुंचे और सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। विधायक ने बैराज की सफाई के लिए खनिज फाउंडेशन न्यास से धनराशि उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह का आभार व्यक्त किया।निरीक्षण के दौरान विधायक तिवारी ने सचिव सिंचाई युगल किशोर पंत से फोन पर वार्ता कर बैराज की नियमित सफाई और डिसिल्टिंग के लिए स्थायी बजटीय प्रावधान हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री से भेंट कर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और यदि बजट का प्रावधान नहीं हुआ तो विधानसभा में भी यह मामला उठाया जाएगा।विधायक ने कहा कि कोसी नदी पर बनी पंप योजनाएं अल्मोड़ा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाइफलाइन हैं। बैराज में पर्याप्त जल भंडारण बनाए रखने के लिए हर वर्ष डिसिल्टिंग अत्यंत आवश्यक है। वर्षों से जमा हजारों टन मिट्टी के कारण सफाई कार्य में समय लग सकता है।
उन्होंने जनता से अपील की कि डिसिल्टिंग अवधि के दौरान यदि पानी की आंशिक आपूर्ति होती है तो लोग सहयोग और संयम बनाए रखें, ताकि भविष्य में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
