अल्मोड़ा जिले में दिनांक 28 जनवरी रविवार को बेस चिकित्सालय स्थित फार्मेसी सदन में अधिवेशन का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने फार्मासिस्ट संवर्ग से जुडी सभी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे फार्मासिस्ट की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे। वहीं इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पीएचसी, सीएचसी सहित अन्य चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को भरकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिक्त पदों से विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। कहा कि पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे फार्मासिस्ट की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। और चेतावनी दी कि जल्द इन मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रमुख मांगें –
•- विभागीय पुनर्गठन के दौरान कम किए गए 63 पदों को पुनर्जीवित किया जाए।
•-फार्मासिस्ट संवर्ग का पदनाम में परिवर्तन किया जाए।
•-जिला और उप जिला चिकित्सालयों में तीन शिफ्ट में इमरजेंसी ड्यूटी के लिए फार्मासिस्ट के अतिरिक्त पदों का सृजन किया जाए।
•- दुर्गम क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्रों में सेवा दे रहे 535 फार्मासिस्टों के पदों को यथावत रखा जाए।