अल्मोड़ा: आज यानी 25 मई 2023 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि पिछले दिनों संगठन का एक शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित शासन में उच्च अधिकारियों से मिलकर जनता की मांगों को उनके सम्मुख रखा।
राज्य में रथ यात्रा निकालकर बड़े आंदोलन की चेतावनी
शिष्टमंडल ने गुरिल्लों की मांगों के अलावा, राज्य आंदोलनकारियों, दुग्ध उत्पादकों- समितियों की समस्याओं के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग शासन में संबंधित मंत्रियों, अधिकारियों से की। गुरिल्लों के मामले में जहां मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों से शिष्टमंडल ने विगत वर्षो में उनके लिए जारी शासनादेशों के अनुपालन की मांग की वहीं समय समय पर लिए गये निर्णयों पर भी कार्यवाही की मांग की। दिये गये ज्ञापनों में मई माह में कार्यवाही न होने की स्थिति में जून में पूरे राज्य में रथ यात्रा निकाल कर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
ज्ञापनों में मंत्रियों के सम्मुख निम्न मांगों को रखा गया
राज्य आंदोलनकारियों की ओर से दिये ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों को राज्य सेनानी घोषित करते हुए 17हजार रूपये मासिक पेंशन देने, क्षैतिज आरक्षण दिये जाने, प्रदत्त सुविधाओं को व्यवहारिक बनाये जाने की मांग की गयी है। दुग्ध उत्पादकों की ओर से दिये ज्ञापनों में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन तथा सचिव मानदेय में वृद्धि के साथ साथ दुग्ध संघ अल्मोड़ा की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। अन्य समस्याओं में जंगली -आवारा जानवरों की समस्या के समाधान, कुरी झाड़ी फैलने से कृषि भूमि व पशु चारे की भूमि व इनमें छिपे जंगली जानवरों से जान माल के खतरे को देखते हुए कुरी झाड़ी के कटान की योजना बनाने की मांग की है। साथ ही ज्ञापनों में राजकीय इन्टर कालेज नगरखान का भवन निर्माण कराये जाने, त्रिनेत्र महादेव मंदिर बमन स्वाल सहित क्षेत्र के सभी पौराणिक मंदिरों को मंदिर माला व मिनि प्रसाद योजना से जोड़ने की मांग की गयी है।