ड़कें बंद होने से रविवार को भी राज्य राजमार्ग अल्मोड़ा-सेराघाट बेरीनाग पर मलबा आ गया। मलबा आने से सड़क पर यातायात बाधित हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। हालांकि जेसीबी की मदद से आधे घंटे बाद यातायात सुचारू कर दिया गया। साथ ही ग्रामीण सड़कों सौंधार-पनुवाढोकन, पंतगांव-सिमलधार, मंगलता-त्रिनेली, भांगादेवली-मेरगांव, चलमोड़ीगाड़ा-कलौटा पर भी मलबा आने से यातायात बाधित रहा। बंद पड़े राज्य राजमार्ग खैरना-रानीखेत-रामनगर पर भी अभी यातायात सुचारू नहीं हो सका है। सड़कों के बंद रहने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ी।