अल्मोड़ा जिले से जुडी एक दुःखद खबर सामने आ रही है यहाँ होली डे होम के एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस से मिली हुई जानकारी के मुताबिक यह कर्मचारी मूलरूप से भतरौंजखान के ग्राम रिखाड़ी और सरकार की आली खोल्टा के हाल निवासी था जिसका नाम प्रमोद कुमार उम्र 41 पुत्र स्व. दीवान राम जो होलीडे होम में तैनात थे। बीते शुक्रवार की शाम अचानक जहर से हालत बिगड़ने पर बीते उन्हें जिला अस्पताल लेकर दौड़े। डॉक्टरों ने उनका इलाज करना शुरू कर दिया और उपचार के दौरान आज शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया। एसआई दिनेश परिहार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
