अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर, अल्मोड़ा की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह ने शैलजा छात्रावास की मैट्रन ने साथ शैलजा छात्रावास में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
कराए गए कार्यों से सभी छात्राएं, अधीक्षिका संतुष्ट
प्रो साह ने निरीक्षण के दौरान शैलजा छात्रावास में कराए गए कार्यों को लेकर छात्राओं एवं अधीक्षिका से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शैलजा छात्रावास में कराए गए कार्यों से सभी छात्राएं, अधीक्षिका संतुष्ट थीं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ कुसुमलता आर्या भी मौजूद रहीं।