अल्मोड़ा जिले मे दन्या क्षेत्र के नायला गांव निवासी गुमशुदा युवक का शव घर के पास ही पानी के टैंक में मिला। युवक 01 दिसंबर से लापता चल रहा था। जिसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन के पद पर था कार्यरत था।
जानिए पूरा मामला-
अल्मोड़ा जिले मे दन्या क्षेत्र के नायला कछियोला निवासी दिनेश चंद्र पांडे उम्र 44 साल पुत्र रमेश चंद्र पांडे बीते एक दिसंबर को सुबह के वक़्त अपने घर से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए निकले थे। दोपहर होने तक न तो उसका फोन आया न ही उससे किसी का संपर्क हुआ। जब खोजबीन की गयी तो घर से थोड़ी दूर पर युवक का बैग मिला। बैग में मिले कागज में युवक ने खुदखुशी करने की बात लिखी थी। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने दन्या थाने में मामले की तहरीर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। तीन दिनों के बाद बीते रविवार को कुछ लोगों को घर के पास बने टैंक में उसका शव दिखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी-
इस बारे मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि युवक मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन था। युवक ने अपने सुसाइट नोट में किसी महिला का बार-बार फोन आने की बात लिखी थी। साथ ही बताया अभी युवक के परिजनों की तरफ से किसी के भी खिलाफ कोई तहरीर दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। युवक की मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मृतक दो बेटी, दो बेटों का पिता था।
