अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में बनी गलियों में पड़े अंधेरे को सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से रोशन किया जाएगा। आपको बता दे की उरेडा 11 विकासखंडों में राज्य योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 सोलर लाइट स्थापित की जाएगी। इनकी रोशनी से अंधेरी गलियां रोशन होंगी और जंगली जानवरों के आबादी में पहुंचने पर भी रोक लगेगी। अल्मोड़ा जिले के ज़्यादातर गांवों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। ऐसे में रात होते ही क यहां की गलियां और रास्ते अंधकारमय हो जाते हैं। अंधेरी गलियों और रास्तों में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। अब उरेडा ने गांवों की अंधेरी गलियों को रोशन करने की पहल शुरू की है। राज्य योजना के तहत उरेडा की तरफ से जिले के 11 ब्लॉकों के गांवों में 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
