अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ को नैनीताल से जोड़ने वाला सुयाल नदी पर बना रिवर ब्रिज खतरे की जद में आ गया है। पुल की नींव में दरारें उभरने से उसका एक हिस्सा धंसने लगा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एनएच खंड नैनीताल की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण शुरू कर दिया है।गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब डेंजर जोन की पहाड़ियां पहले से ही दरक रही हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। अब रिवर ब्रिज की नींव पर आई दरारों ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। स्पष्ट रूप से पुल की एक ओर झुकाव और धंसाव देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ियों के लगातार खिसकने का दबाव पुल पर भी पड़ा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।तकनीकी टीम ने पुल की नींव और दरार वाले हिस्से का निरीक्षण किया है। टीम की रिपोर्ट के बाद पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। यदि समय पर समाधान नहीं निकाला गया तो भविष्य में आवागमन पूरी तरह बाधित हो सकता है।
