अल्मोड़ा डायट से डीएलएड का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षितों ने सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू कराने की मांग की। प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती का द्वितीय चरण जल्द शुरू करने का वादा किया था।
प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। अब जब उनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है तो सरकार को प्रदेश स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। डीएलएड प्रशिक्षित भूपेंद्र सिंह व कैलाश गोस्वामी ने बताया कि अल्मोड़ा डायट से युवा प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
