अल्मोड़ा नगर में स्थित जीआईसी मैदान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में सांस्कृतिक के बिखरते रंग देखने के लिए मिले। विभिन्न लोककलाकारों के साथ ही विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देते हुए जमकर धूम मचाई। इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या बागेश्वर, रुद्रपुर, द्वाराहाट, पिथौरागढ़, रानीखेत, मुनस्यारी, हल्द्वानी से आए कलाकारों के नाम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रसिद्ध कवि हर्ष काफर ने अपने गीत पहाड़ से किया, जिसकी धुन पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए। वहीं श्याम चंद भट्ट, गरिमा तिवारी, गौरव कुमार, हिमांशु पंत, कान्हा जोशी, लोकेश, भावेश, हरेंद्र बिष्ट, वैभव जोशी, कार्तिक, हिमाली जोशी, प्रदीप, कृष्ण कुमार, सुमित, ललित पांडे, प्रीति जोशी, देवराम , विश्वास, हर्षित ने अपनी कविताओं और शायरी से खूब वाहवाही लूटी। होली एंजल स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, बियरशिबा, सीनियर एकेडमी स्कूल, पाइनवुड स्कूल, जीजीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।