अल्मोड़ा नगर मे स्थित नटराज डांस एंड ज़ुंबा फ़िटनेस इंस्टिट्यूट को तीन साल पुरे हो चुके है। यह इंस्टिट्यूट के लिए एक बहुत हर्ष का विषय है।इंस्टिट्यूट के तीन साल पुरे होने की ख़ुशी मे यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नटराज डांस एंड ज़ुंबा फ़िटनेस इंस्टिट्यूट आपकी गरिमामई उपस्थिति की आशा करते हुए और आपको सादर आमंत्रित करता हैं। आने वाली दिनांक 18 अक्टूबर ( बुधवार ) को दोपहर 12:00 बजे से सुन्दरकांड का आयोजन कर रहे और इसके साथ ही शाय 4:00 बजे से डांडिया का भी आयोजन कर रहे है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आपको चयनित ड्रेस कोड जैसे -भारती पारंपरिक वेशभूषा (साड़ी, लान्नछा, लहंगा) पहन कर आना पड़ेगा। यह ड्रेस कोड सभी के लिए अनिवार्य है और साथ ही सभी लोगी को अपने साथ डांडिया भी लेके आना होगा। नटराज डांस एंड ज़ुंबा फिटनेस इंस्टिट्यूट के टीचर नीरज बिष्ट और हर्ष टम्टा आशा करते है की नगरवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे।
