अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में तकनीकी खराबी के चलते बीते दस दिनों से मरीजों के लिए स्थापित की गयी सीटी स्कैन मशीन बंद पड़ी है। जिसके चलते नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को सात किमी की दूरी तय कर जिला अस्पताल आना पड़ा रहा है। बेस अस्पताल में अल्मोड़ा के साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के मरीज जांच के लिए पहुंचते हैं। आमतौर पर हर रोज करीब 20 से अधिक मरीज सीटी स्कैन जांच के लिए पहुंचते हैं।
