अल्मोड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में इस वीकेंड श्रद्धालुओं की काफी ज़्यादा भीड़ देखने को मिली। शनिवार को नगर समेत जागेश्वर, चितई, बिनसर, कसारदेवी समेत आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों से श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से पार्किंग पैक रही और वाहनों को सड़क किनारे पार्क करना पड़ा। स्थानीय होटल और होम स्टे में जगह न मिलने से कई श्रद्धालुओं को 45 किमी दूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ी। वाहनों का दबाव बढ़ने से आरतोला में बनी अस्थायी पार्किंग पैक हो गई। ऐसे में आरतोला से जागेश्वर धाम तक तीन किमी दायरे में सड़क किनारे वाहनों को पार्क करना पड़ा। पार्किंग की क्षमता 100 वाहनों की है जबकि वीकेंड पर यहां 600 से अधिक वाहन पहुंचे इससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वीकेंड पर छह हजार से अधिक श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचे। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को भी व्यवस्थित करने के लिए पुलिस कर्मी जुटे रहे।