अल्मोड़ा—नगर में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से परेशान नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर नगर निगम पार्षद वैभव पांडे ने नगर निगम अल्मोड़ा और वन विभाग को कड़ी चेतावनी दी है। पांडे ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बंदर समस्या पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो 9 दिसंबर से चरणबद्ध जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।पांडे ने बताया कि बंदरों की बढ़ती संख्या से लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिमपूर्ण हो गया है, महिलाओं के लिए बाजार तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण बन चुका है, वहीं बुजुर्ग भी घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। इसके अलावा बंदरों द्वारा स्ट्रीट लाइट और पोलों के तार काटे जाने से कई क्षेत्रों में अंधेरा और अव्यवस्था बनी हुई है।उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम और जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। टेंडर प्रक्रिया और विभागीय औपचारिकताओं के नाम पर जनता और जनप्रतिनिधियों को भटकाया जा रहा है, जो अब असहनीय हो चुका है।उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन की शुरुआत गांधी पार्क में धरने से होगी और आवश्यकता पड़ने पर इसे और तीव्र किया जाएगा।
