अल्मोड़ा: आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू और उनके साथी प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा से मिलने पहुंचे और उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से सत्यापन के विषय में चर्चा की गई।
नगर क्षेत्र में जो गंदगी फैलाई जा रही है उसके ऊपर भी हो दंडात्मक कार्यवाही
उनके द्वारा कहा गया कि सभी का सत्यापन आवश्यक एवं गंभीर रूप से किया जाए। जो भी ठेकेदार, मकान मालिक के साथ बाहरी लोग रह रहे हैं उनकी जिम्मेदारी तय की जाए और जो भी एक कमरे में क्षमता से अधिक लोग रह रहे हैं इनके द्वारा नगर क्षेत्र में जो गंदगी फैलाई जा रही है उसके ऊपर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
स्कूल जाने वाले बच्चों एवं महिलाओं को हो रही परेशानियां
उन्होंने कहा कि रैमजे स्कूल के पास सुबह के समय सारे बाहरी मजदूर खड़े हो रहे हैं उनके द्वारा सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों एवं महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनको किसी अन्य स्थान पर खड़े होने की उचित व्यवस्था की जाए या उनके रास्ते पर रास्ता छोड़कर खड़े होने ऐसी व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों की तैनाती करने की व्यवस्था की जाए, इन विषय पर आज अहम चर्चा की गई।
बाहरी मजदूरों के सम्बन्ध में नगर पालिका के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया जायेगा
प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया की सत्यापन का कार्य गंभीरता पूर्वक चल रहा है और रैमजे स्कूल के वहां पर सुबह खड़े होने वाले बाहरी मजदूरों के सम्बन्ध में नगर पालिका के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया जायेगा और समस्या का समाधान किया जाएगा।
वार्ता में यह लोग रहे मौजूद
वार्ता करने वालों में सभासद अमित साह मोनू,सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट,कृष्णा सिंह,गोविंद मटेला आदि लोग मौजूद रहे।