सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ परिसरों के छात्र- छात्राओं को अब परिसर संबंधी सही और सटीक जानकारी परिसर की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हो जाएगी। चारो परिसरों की अब अलग-अलग वेबसाइट होगी। एक क्लिक पर ही उन्हें परिसर में संचालित पाठ्यक्रम, प्रवेश, सीटों की संख्या, फैकल्टी, परीक्षा समय सारणी आदि जानकारी मिल सकेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर चारों परिसरों की अलग वेबसाइट बनने से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि हर परिसर की शैक्षणिक गतिविधियों को भी अलग पहचान मिलेगी। विद्यार्थियों को परिसर की किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट सर्च नहीं करनी पड़ेगी। इससे कम समय में उन्हें सटीक जानकारी मिलेगी।
