अल्मोड़ा जनपद की स्याल्दे तहसील के अंतर्गत आने वाले कलझीपा रजवार गांव में पंचायत चुनाव के परिणामों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि चुनाव में उन्हें 86 मत प्राप्त हुए थे, लेकिन रिकॉर्ड में उन्हें 72 मत दिखाकर दूसरे स्थान पर रखा गया है। मीरा देवी का कहना है कि वास्तविक रूप से तीसरे स्थान पर रही भावना देवी (पत्नी मंगल सिंह), जिन्हें केवल 20 मत मिले थे, उन्हें रिकॉर्ड में 86 मत दर्शाकर विजेता घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही, जिन भावना देवी (पत्नी पूरन सिंह) को 72 मत मिले थे, उन्हें रिकॉर्ड में मात्र 20 मत दिखाया गया है। मीरा देवी और उनके समर्थकों ने मतगणना की इस कथित गड़बड़ी को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रशासन से पुनः मत पत्रों की जांच कराने की मांग की है। वहीं इस मामले में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) शशांक कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव परिणाम रिकॉर्ड के आधार पर ही घोषित किए गए हैं।
