अल्मोड़ा जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले की दो महत्वपूर्ण ग्रामीण मोटर मार्गों पर मलबा और कीचड़ आने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे हजारों ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सुबह से ही नगर और आसपास के इलाकों में मौसम बिगड़ा रहा। हवालबाग, वृद्ध-जागेश्वर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान वृद्ध-जागेश्वर मार्ग के किलोमीटर 2.05 पर कीचड़ आ गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं पीपना-मन्हेत-डंगूला मार्ग के किलोमीटर 9.10 पर मलबा आने से यह मार्ग भी बंद हो गया है। इन दोनों सड़कों के बंद होने से लगभग 8,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। बारिश के दौरान इन सड़कों में बने गड्ढों में भी पानी भर गया, जिससे सड़कें तलैया बन गई। जिले के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें बारिश में खस्ताहाल हो गई हैं।
