जिले में संक्रामक रोग एड्स (एचआईवी संक्रमण) के मामलों में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस वर्ष केवल नौ माह के भीतर ही 23 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल में सिर्फ सात मामले पाए गए थे। लगातार बढ़ते आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड बताते हैं कि वर्ष 2021-22 में 8,402 लोगों की जांच में 14 एचआईवी पॉजिटिव मिले थे। 2022-23 में लगभग 9,000 जांचों में 10 मरीज, 2023-24 में 11,000 जांचों में 17 मरीज और 2024-25 में 9,000 जांचों में छह संक्रमित पाए गए। वहीं मौजूदा वर्ष 2025-26 में जनवरी से अब तक हुई केवल 3,000 जांचों में ही 23 मरीज सामने आ चुके हैं। इन नए मामलों में छह महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नशे में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन और असुरक्षित यौन संबंध इस संक्रमण के मुख्य कारण बने हुए हैं। विभाग ने जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार अपनाने की अपील की है।
