अल्मोड़ा नगर मे काफी समय से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने की वजह से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेता अभी तक हड़ताल पर चल रहे है। जिसके चलते सस्ता गल्ला राशन की दुकानों में राशन बटना बंद है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ रही है। उन्हें महंगे दामों मे बाज़ार से राशन खरीद कर लाना पड़ रहा। इस बारे मे बात करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बताया कि लंबित बिलों का भुगतान न होने से वह आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। नवरात्र का त्योहार नजदीक आ गया है लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। इससे त्योहारी सीजन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी वें उपभोक्ताओं मे राशन बांटना शुरू नहीं करेंगे।