अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और कई वरिष्ठ नेताओं समेत कई क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ‘’रामगंगा मेरा सम्मान-गैरसैंण मेरा स्वाभिमान’’ यात्रा निकाली गयी। यात्रा के जरिये गैरसैंण की निरंतर उपेक्षा को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। कई बिंदुओं की ओर सरकार का ध्यान खींचा गया। रविवार सुबह हरीश रावत भिकियासैंण पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद बडियाली चौराहे पर एकत्रित हो कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में सांकेतिक चक्काजाम किया। इसके बाद यात्रा का आगाज हुआ। यात्रा शुरू होने से पहले हरीश रावत ने भिकियासैंण बाजार में जनसंपर्क किया और लोगों को यात्रा का उद्देश्य बताया।
हरीश रावत बोले-
गंगा की सहायक नदियों के निरंतर घटते जल स्तर पर ध्यान खींचने, राज्य में जमीनों की अंधाधुंध बिक्री पर रोक लगाने तथा नियोजित विकास के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। उत्तराखंडियों का स्वाभिमान स्थल गैरसैंण की निरंतर उपेक्षा के प्रति आक्रोश भी इस यात्रा के जरिये व्यक्त किया जा रहा है। रावत ने कहा कि इस क्षेत्र की रामगंगा, विनोद, गगास, कोसी, पनार, स्वाल, लखौरा, बसकनिया आदि नदियों का जल स्तर निरंतर गिर रहा है। इस तरफ सरकार का ध्यान खींचा जा रहा है।
