युवा नेता गोपाल भट्ट ने NH रानीखेत द्वारा जागेश्वर धाम को जोड़ने वाली सड़क पनुवानौला से पेटशाल तक चल रहे रोड डामरीकरण स्क्वर कलमट की गुणवत्ता ठीक न होने के संबंध में ज्ञापन जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप जाँच एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एवं जागेश्वर धाम अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली NH रानीखेत द्वारा पनुवानौला से पेटशाल तक चल रहे रोड कार्य में डामरीकरण स्क्वर कलमट की गुणवत्ता ठीक नहीं लापरवाही की जा रही हैं इसमें आवाजाही बहुत ज्यादा रहती हैं क्षेत्र के युवा एवं जनप्रतिनिधि मांग करते हैं इस विषय पर बिना विलंब के शीघ्र जांच हो और लापरवाह विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कार्यवाही हो कृत कार्यवाही से क्षेत्र वासियों एवं प्रार्थी को अवगत करवाया जाएं जांच नहीं होने को दशा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रोड में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें ज्ञापन देने में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष nsui प्रदीप बिष्ट, युवा नेता संतोष कुमार, छात्र नेता शिवम् पंत, गणेश जोशी आदि युवा मौजूद रहे।
