लोकसभा चुनावों : अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यक्रताओं ने अलग अलग टोलियो में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी का किया प्रचार प्रसार किया इधर विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने हवालबाग विकासखंड के बल्टा व विन्तोला ग्राम सभा मैं घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील करी विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बल्टा , विन्तोला, व भूल्यूडा गांव में बहुत अच्छी फसल होती हैं , विशेषकर सब्जी उद्पादन बहुत अच्छा होता है यहां पर लोग मेहनत कर मार्केट में सब्जी को बेचने आते हैं, लेकिन जंगली बंदरों, सुवर आदि अब काफी फसलों को नुकसान पहुंचाने लग गये है, लेकिन भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है । तिवारी ने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना चलाकर युवाओं का सेना में जाने का सपने को तोड़ दिया है केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन को बंद कर इनके भविष्य की आजीविका को समाप्त करने का काम किया है जिसका जवाब देश की जनता अब लोकसभा चुनावों में देगी । महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष राधा विष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कारखाना बाजार, खम्पा मार्केट आदि जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई ने कमर तोड़ दी है भाजपा सरकार की कुटनीतियो से लोग तंग आ चुके हैं लेकिन भाजपा सरकार समस्याओं को सुनने के बजाय तानाशाही में उत्तर आई है जिसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। ये लोग रहे उपस्थित मीडिया कोडिनेटर दिनेश पिलख्वाल, नारायण दत्त पांडे,मंडलम अध्यक्ष संदीप विष्ट, महेन्द्र सिंह राकेश विष्ट, धर्मेंद्र मेहता, शेर सिंह, भूपाल सिंह आदि उपस्थित थे। प्रदेश सचिव लता तिवारी, जया जोशी, तारा तिवारी, धीरा तिवारी, भावना बर्मा, फैमिना खान, सरस्वती आर्या, विद्या देवी, धर्मा देवी उपस्थित थी।वही प्रदेश सचिव रजनी टम्टा जी के नेतृत्व मैं शीतल टम्टा ,सरस्वती टम्टा ,रंजना टम्टा ,मीरा देवी , जीवंती,पूजा ,नेहा, बीना टम्टा ने नरसिंह बाड़ी,पुलिस लाइन मैं प्रचार किया