अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 21 जून शुक्रवार को चौघानपाटा में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन करते हुए नीट परीक्षा घोटाले की जांच की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इसके साथ ही नीट परीक्षा घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गयी।नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि देश के लाखों भाई बहन जो कई सालो से अपना भविष्य बनाने के लिए परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कभी बिहार,कभी उत्तर प्रदेश तो कभी उत्तराखंड में पेपर लीक हो रहे हैं।लेकिन आज जब नीट का पेपर लीक होने का मामला सबके सामने है। ये इस बात को दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नेताओं के संरक्षण में देश के अन्दर बड़े घोटालेबाजो का नेटवर्क चल रहा है लेकिन इस पर भारतीय जनता पार्टी के लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश के सारे युवा सड़कों पर है।सारे छात्र छात्राएं सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा के इस घोटाले की लड़ाई छात्र छात्राओ की लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश के भविष्य की लड़ाई है। इस मामले में जब तक सीबीआई जांच नहीं हो जाती इस लड़ाई को हम जारी रखेंगे। इस दौरान तारा चंद्र जोशी नगर अध्यक्ष, विनोद वैष्णव( ज़िला उपाध्याक्ष), महेश आर्या (प्रदेश सचिव उत्तराखंड), वैभव पाण्डे(नगरमहामंत्री), रवींद्र कुमार टम्टा (काग्रेस सवादन), नारायण दत्त पांडे (व०म०उपाध्यक्ष), मनोज सनवाल (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस ), राधा बिष्ट (जिलाध्यक्ष महिला काग्रेस), तारा तिवारी,सरस्वती, सचिन आर्य (सभा सद), दीपक कुमार (जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस), प्रदीप बिष्ट (पूर्व जिलाध्यक्ष N. S. U. I), गौरव सतवाल (उपसचिव छात्र संघ), गौरव सतवाल (उपसचिव छात्र संघ), कमल बिष्ट, संजय कुमार पाल, हरीश भट्ट, रोहन कुमार (जिला उपाध्यास यू०का ०), दानिश खाना, दीवान धपोला, (अधिवक्ता), पान सिंह बिष्ट, किशन बिष्ट (न्याय पंचायत), पान सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।