अल्मोड़ा में एक व्यक्ति द्वारा किसी फेसबुक पोस्ट पर देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत ने अल्मोड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना हैं कि राष्ट्र के निर्माण में देश के सभी पूर्व वर्तमान प्रधानमंत्रियों का योगदान है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह देश के किसी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में अश्लील, अनर्गल और अभद्र टिप्पणी करे, यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। हम सभी को यह सोचना चाहिए कि सोशल मीडिया पर शब्दों की अपनी एक मर्यादा हो, आप किसी राजनीतिक व्यक्ति की प्रशंसा और आलोचना कर सकते हैं पर उसमें भी शब्दों के चयन की एक सीमा होती है, आप ऐसे अनर्गल बयान वो भी देश की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में बोलें, यह पूर्णतः राष्ट्रविरोधी हरकत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोतवाल अल्मोड़ा में जा कर मामले में कठोर से कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया है, साथ ही कार्यवाही न होने की स्थिति में वे न्यायालय की शरण लेंगे।
