अल्मोड़ा जिले में साल 2024 होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दे कि प्रदेश नेतृत्व ने अल्मोड़ा जिले में विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। एआईसीसी एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोथीया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
जो निम्नवत है-
•-अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कमल पंत को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
•-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बबलू अलमियां को कांग्रेस हाईकमान ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।
•-द्वाराहाट के लिए मनीष सिंह, सल्ट के लिए किशोरी लाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
•-रानीखेत के लिए कुलदीप सिंह, जागेश्वर के लिए रमेश बिष्ट को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सभी नवनियुक्त विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों ने प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस हाईकमान का ये जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार जताया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी मिलने पर राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कृष्ण सिंह बिष्ट, राजेंद्र बाराकोटी, कुंदन सिंह भंडारी, शिवराज नयाल, रमेश भाकुनी, गोपाल सिंह खोलिया मौजूद रहे।