द्वाराहाट थाने में द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक और कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह देर रात कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के आवास में पहुंच गए और वहां जा कर जबरदस्ती उनका दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए नज़र आ रहे है। साथ ही वह निदेशक पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर इस घटना के बाद आज सुबह कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने थाने में विधायक मदन बिष्ट के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद द्वाराहाट विधायक अपने सभी समर्थकों को साथ लेकर थाने में पहुंच गए और निदेशक के खिलाफ प्रोटोकॉल उल्लंघन और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। अपना पक्ष रखते हुए विधायक ने बताया कि वो मैस कर्मचारियों के मामले में निदेशक से बात करना चाहते थे, लेकिन उनके बार बार कॉल करने पर निदेशक की तरफ से कॉल ना उठाने की वजह से उनको आवास में बात करने के लिए आना पड़ा था। वहीं दूसरी और अपना पक्ष रखते हुए निदेशक ने कहा कि विधायक ने देर रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष के फोन से किया गया और कुछ कहने सुनने से पहले ही गाली गलौच और गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने फोन नही उठाया। जिसके बाद विधायक उनके आवास पर आकर उनसे उनके परिवार के सामने गाली गलौच करने लग गए। वहीं वीआईपी मामला होने की वजह से पुलिस भी इस विषय पर बड़ी गहनता से जांच कर रही है।