कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) अल्मोड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला योजना के तहत स्वीकृत 40 योजनाओं में से विभाग ने केवल 33 योजनाओं की ही निविदाएं जारी की हैं, जबकि बाकी स्वीकृत योजनाओं को अब तक लंबित रखा गया है। रावत ने आरोप लगाया कि जिन योजनाओं की निविदा जारी नहीं की गई, उनमें भ्रष्टाचार की बू महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का खोखलापन उजागर होता है, क्योंकि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं की निविदा रोकी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि विभाग के कुछ अधिकारी और भाजपा से जुड़े लोग अंदरखाने काम बांटने की साजिश रच रहे हैं। यहां तक कि कुछ पुरानी योजनाओं को नपवाने में भी अनियमितताएं की जा रही हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जिला योजना की शेष योजनाओं की निविदाएं जारी नहीं की गईं, तो पार्टी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
