अल्मोड़ा में आज कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह से मुलाक़ात कर आईएसबीटी और फ़ूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट का संचालन जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बताया कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन संचालन शुरू न होने के कारण अल्मोड़ा की जनता इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई कर दोनों संस्थानों को संचालित करने की मांग की।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही बैठक कर इस मुद्दे के समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
शिष्टमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, पूर्व दर्जा मंत्री पूरन रौतेला, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, एडवोकेट कुंदन भंडारी, एडवोकेट निर्मल रावत, एडवोकेट मोहन देवली और एडवोकेट नितिन रावत उपस्थित रहे।
