अल्मोड़ा निवासी 84 वर्षीय महिला हनसा देवी पैर फिसलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें जल्दी-जल्दी में मेडिकल कॉलेज लेकर जाया गया। यहां इमरजेंसी में पहुंचने पर पता चला कि महिला की बड़ी हड्डी (फिमर ), और कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिनका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था। ऑपरेशन से पहले पता चला कि महिला उच्च रक्तचाप और अन्य उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित है। ऐसे में ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिया देना काफी चुनौतीपूर्ण था। मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो विभाग और एनेस्थीसिया विभाग की टीम ने सारी जटिलताओं का सामना करते हुए। मरीज का सफल ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन पूरे 2 घंटे तक चला। ऑपरेशन में ऑर्थो विभाग प्रो. डॉ. एस. एस. भंडारी और एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. आदित्य कुमार चौहान, डॉ. कैलाश पांडे, डॉ. सम्पूर्णानना, डॉ. अतुल लाखा उपस्थित थे।