अल्मोड़ा नगर मौजूद नौलो के संरक्षण एवं संवर्धन का जिम्मा पार्षदों ने अपने कंधों पर ले लिया है। हिसालू संस्था के साथ मिलकर नगर में बचे नौलों के संरक्षण के प्रयास किए जा रहे है। जिस क्रम में सप्ताह में एक दिन नगर के एक नौलें की सफाई की जा रही है। पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि काफी समय पूर्व अल्मोड़ा नगर के अंतर्गत सैकड़ो नौले हुआ करते थे जो लोगों के पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल का एक माध्यम थे। लेकिन समय बीतने के साथ ही दर्जनों नौले विलुप्त हो गए।आज अल्मोड़ा नगर में कुछ ही नौले बचे हैं जिनको संरक्षित कर आने वाली भावी पीढ़ियों को सौंपना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं, पार्षद अभिषेक जोशी ने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत्त नौलों का संरक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र में बचे हुए नौलों को स्वच्छ रखें तथा इनका संरक्षण करें। पार्षदों ने बताया कि उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आज पार्षदों के द्वारा लक्ष्मेश्वर स्थित नौले की सफाई की गयी।आज के इस कार्यक्रम में पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अभिषेक जोशी, हिसालु संस्था के कृष्ण सिंह, सतीश उपाध्याय, उमेश नयाल, अतुल पांडे, भावेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
