अल्मोड़ा । सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का सोमवार को हरेला पर्व पर रंगारंग आगाज हुआ। एक माह तक चलने वाले मेले का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
सोमवार को श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने पुख्ता व्यवस्था की हुई थी। सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सांसद और विधायक ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद टम्टा ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं। कहा कि जागेश्वर धाम राज्य ही नहीं पूरे देश सुप्रसिद्ध है। देश-विदेश से लोग यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं। मेले को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर समिति के प्रयास सराहनीय हैं। विधायक मनीष तिवारी कहा कि जागेश्वर धाम सबकी श्रद्धा का केंद्र है। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम पेश किए। इस मौके पर डीएम विनीत तोमर, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।